Rajput Shiksha Kosh

PRATIBHA KHOJ DETAILS

 Scholarship Procedure


छात्रवृतियां दो भागों में विभक्त होगी |
१. उच्च शिक्षा वर्ग
(अ) प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए कोचिंग हेतु | (ब) हायर प्रोफेशनल शिक्षा हेतु |
उच्च शिक्षा वर्ग हेतु प्रोफेसर डॉ कल्याणसिंह जी शेखावत के संयोजकत्द में प्रो. डॉ. गोविंदसिंह जी , प्रो. डॉ. गुलाबसिंह जी चौहान , प्रो. डॉ. प्रतापसिंह जी भाटी , प्रो. महेंद्रसिंह जी राठौर तथा प्रो. डूंगरसिंह जी खींची की एक समिति का गठन किया गया है |
२. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा वर्ग :
इसी प्रकार सेकेंडरी शिक्षा के लिए श्री श्याम सिंह जी सजाड़ा के संयोजकत्द में पांच प्रिंसिपलों की एक कमेठी गठित की गई है | जो समिति प्रतिभा खोज परीक्षा करके अभावग्रस्त जरूरतमंद बालकों को छात्रवृतियां देने की सिफारिश करेगी |
उपरोक्त समितयों की सिफारिश पर उनके द्धारा अनुमोदित रकम का चैक सम्बंधित शिक्षा संस्थान जहाँ वह बच्चा अध्यन्न चाहता है को प्रेक्षित कर दिया जायेगा |