RAJPUT PRATHIBHA PROTSHAN NIDHI 2024 NEWS (01-06-2024)
राजपूत शिक्षा कोष प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए चयनित करेगा प्रतिभाए*
राजपूत शिक्षा कोष की बैठक आज मारवाड़ राजपूत सभा भवन स्थित कार्यालय में कोष के संरक्षक पद्म श्री पद्म भूषण डॉ नारायण सिंह माणकलाव पूर्व सांसद के अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उच्च शिक्षा के प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए प्रतिभाओं को चयनित करने पर विचार विमर्श किया गया।