RAJPUT PRATHIBHA PROTSHAN NIDHI 2024 NEWS (01-06-2024)
राजपूत शिक्षा कोष प्रोफेशनल कोर्सेज में प्रवेश के लिए चयनित करेगा प्रतिभाए*
राजपूत शिक्षा कोष की बैठक आज मारवाड़ राजपूत सभा भवन स्थित कार्यालय में कोष के संरक्षक पद्म श्री पद्म भूषण डॉ नारायण सिंह माणकलाव पूर्व सांसद के अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें उच्च शिक्षा के प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए प्रतिभाओं को चयनित करने पर विचार विमर्श किया गया।
राजपूत शिक्षा कोष के उपाध्यक्ष बिशन सिंह सोढ़ा ने बताया कि प्रतिभा प्रोत्साहन निधी के अंतर्गत कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा में राजपूत शिक्षा कोष द्वारा विज्ञान वर्ग के गणित, बायोलॉजी व अन्य वर्ग में 95% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले EWS प्रमाण पत्र की पात्रता रखने वाले राजपूत समाज के प्रतिभावान छात्र/छात्राए 10 जून तक राजपूत शिक्षा कोष कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करवा सकते है, आवेदन पत्र राजपूत शिक्षा कोष की वेबसाईट rajputshikshakosh.com से या अन्य सोशल मिडिया से प्रिन्ट निकलवाकर फार्म भरकर ईमेल rajputshikshakosh@gmail.com पर या व्हाटसऐप न. 9024658871 पर भी भेजे जा सकते है।
सचिव श्याम सिंह सजाड़ा ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्र की मेरिट बनाकर JEE प्रवेश परीक्षा हेतू 5 छात्र/छात्राए, NEET प्रवेश परीक्षा हेतू 5 छात्र/छात्राए, CLAT प्रवेश परीक्षा हेतू 5 प्रतिभाओं का उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं कि कोचिंग हेतू चयनित किया जायेगा। मेरिट से EWS पात्रता रखने वाली सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 5/5 प्रतिभाओं को राजपूत शिक्षा कोष द्वारा 1 वर्ष के लिए राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान की संपूर्ण फीस का खर्चा देकर इन कोर्सेस में चयनित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
बैठक में शिक्षा कोष के ट्रस्टी हनुमान सिंह खांगटा अध्यक्ष मारवाड़ राजपूत सभा, भैरू सिंह खारिया, एडवोकेट छैल सिंह रूपावत, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खिंची इंद्रौका, महीपाल सिंह भाटी, चत्तर सिंह राठौड़ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

