Rajput Shiksha kosh Donation News (11-03-2024)
आज गुंदोज में दिया शिक्षा नेग
गुंदोज मे राजेंद्र सिंह उदावत की सुपुत्री के विवाह के उपलक्ष में वर और वधू पक्ष की और से राजपूत शिक्षा कोष ट्रस्ट को5100/5100का शिक्षा नेग भेट किया।
वर पक्ष की और श्री डूंगर सिंह सोनीगरा श्री नारायण सिंह सोनीगरा ने टीके की राशी को सहर्ष लोटाई एवम् अलग से 5100रु का शिक्षा नेग राजपूत शिक्षा कोष के जगपाल सिंह बाला को भेट किया। शिक्षा कोष के गजेंद्र सिंह सदावास ने बताया कि राजपूत समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बालको की शिक्षा व्यवस्था हेतू ट्रस्ट के कार्यों से प्रेरित होकर समाज सेवी छोटू सिंह राणावत दुर्जन सिंह राणावत खटुकड़ा के आग्रह पर वधू पक्ष एवम् वर पक्ष से श्री राजेंद्र सिंह उदावत गुंदोज और श्री डूंगर सिं