राजपूत समाज के हमारे भाइयो के आर्थिक पिछड़ेपन के कारण समाज की 70% आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने को विवश है. इन विषम परिस्थितियों में भी इन आभावग्रस्त राजपूत भाइयो के परिवारों में अनेको बच्चे बहुत ही प्रतिभावान एव होनहार निकल रहे है. इन गुदड़ी के लाल बालको के भविष्य को सवारने हेतु राजपूत समाज में कोई व्यवस्था, मंच अथवा संस्थान नहीं है. जहां ऐसे बालक निसंकोच आवेदन कर यथायोग्य आर्थिक सहायता प्राप्त कर सके. इसी भावना से प्रेरित होकर ठाकुर ओंकार सिंह जी बाबरा आई.ऐ.एस.(रिटा.) ने चौपासनी स्कूल पूर्व छात्र समिति के हीरक जयंती समारोह में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में इस हेतु 10 करोड़ रूपये का एक स्थाई कोष (कोर्पस फण्ड) बनाने का प्रस्ताव रखा एव तत्काल अपनी ओर से 5 लाख का चैक भी प्रदान कर दिया.
Read More
11-03-2024
30-04-2024
Our prime purpose in this life is to help people.
And if you can't help them at least don't hurt them.